रविवार को बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच रावलपिंडी में पहला टेस्ट मैच खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश टीम ने इतिहास रच दिया।
इस टेस्ट में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से मात दी। बांग्लादेश के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।
पाकिस्तान टीम 146 रन पर ही ढेर हो गई। इस बीच बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने 3 विकेट चटकाए।
3 विकेट चटकाते ही शाकिब ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी कायम किया। वह नंबर वन लेफ्ट आर्म स्पिनर बन गए हैं।
शाकिब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने डेनियल विटोरी को पीछे छोड़ दिया है।
शाकिब अल हसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 444 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 707 विकेट अपने नाम किए हैं।
डेनियल विटोरी ने अपने करियर में 442 इंटरनेशनल मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 3.14 की इकॉनमी से 705 शिकार किए।
शाकिब अल हसन के नाम कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज है। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com