Iftar Party में शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी जैसे सूट पहनकर बिखेरें जलवा


By Priyam Kumari03, Mar 2025 01:09 PMjagran.com

इफ्तार पार्टी में क्या पहनें?

रमजान-ए-मुबारक का आगाज हो चुका है। रोजा के बाद इफ्तार के लिए लोग पार्टी भी रखते हैं। इफ्तार पार्टी में सबसे खूबसूरत दिखने के लिए महिलाएं पहले से कपड़े खरीद लेती हैं।

इफ्तार पार्टी पर कैसे सूट पहनें?

आपको भी अगर इफ्तार पार्टी में जाना है और पार्टी में शानदार लुक के लिए सूट की तलाश में हैं, तो शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा के सूट्स से आइडिया ले सकती हैं।

ऑर्गेंजा पेप्लम सूट

आजकल ऑर्गेंजा फैब्रिक काफी ट्रेंड में है। सोनाक्षी सिन्हा का पेप्लम स्टाइल सूट इफ्तार पार्टी के लिए बेस्ट है। अगर आप लाइट कलर पहनना पसंद नहीं करती हैं, तो इसमें कोई डार्क कलर खरीद सकती हैं।

अफगानी सलवार गोटा वर्क सूट

इफ्तार पार्टी में खूबसूरत दिखने के लिए अफगानी सलवार और गोटा वर्क सूट कैरी कर सकती हैं। इसके साथ मैचिंग दुपट्टा आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

जरी वर्क हैवी सूट

रमजान के महीने में गॉर्जियस लुक पाना चाहती हैं, तो शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी के जैसा जरी वर्क हैवी सूट स्टाइल करें। यह आपके लुक को शानदार बना देगा।

मिरर वर्क सूट

इन दिनों मिरर वर्क सूट की डिमांड काफी ज्यादा है। अगर आप इस तरह के सूट को पहनकर पार्टी में जाने का सोच कर रही हैं, तो यह बेस्ट ऑप्शन रहेगा।

काफ्तान सूट

अगर आप पार्टी में कुछ लाइट वेट सूट पहनना चाहती हैं, तो इस तरह के स्टाइलिश काफ्तान स्टाइल सूट ट्राई करें। इसके साथ ऑक्सीडाइज ज्वेलरी कैरी करें।

अनारकली सूट

सिंपल और सोबर लुक के लिए अनारकली सूट से बेस्ट ऑप्शन कुछ भी नहीं हो सकता। आप भी ऐसे सूट को स्टाइल करके बला की खूबसूरत लग सकती हैं।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@aslisona)