बॉलीवुड एक्ट्रेस शरवरी वाघ फिल्म 'बंटी और बबली 2' से काफी पॉपुलर हुई। अभिनेत्री फिल्मों के साथ वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं।
अभिनेत्री अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपनी हॉटनेस को लेकर इंटरनेट पर तहलका मचाए रहती हैं। इंडियन हो या वेस्टर्न उनका हर लुक किलर होता है।
साड़ी चाहे जैसी भी हो यदि उसके साथ ब्लाउज अट्रैक्टिव नहीं होता तो उसका लुक फीका लगता है। ऐसे में आज हम आपके लिए शरवरी के हॉट डीपनैक ब्लाउज लेकर आए हैं। जो कि हैवी ब्रेस्ट पर खूब जचेंगे।
अभिनेत्री ने येलो मस्टर्ड कलर की सिंपल सोबर साड़ी के साथ हैवी वर्क ग्लास नेक ब्लाउज से खुद को बोल्ड लुक दिया है।
आजकल ऐसे ब्लाउज काफी ट्रेंड में हैं। हैवी ब्रेस्ट पर भी बिकिनी कट ब्लाउज सिजलिंग लुक देते हैं। आप इन्हें साड़ी लहंगे किसी के भी साथ कैरी कर सकती हैं।
एक्ट्रेस ने ब्लैक इन व्हाइट चेक प्रिंट साड़ी के साथ सेक्विन हेक्सागॉन ब्लाउज पेयर किया है। जो काफी किलर लुक दे रहा है।
ऑरेंज कलर की साड़ी के साथ स्टोन वर्क नूडल स्ट्रैप एस शेप ब्लाउज बेहद अट्रैक्टिव लग रहा है। हैवी ब्रेस्ट पर ये खूब जचेगा।
शरवरी गोल्डन कलर के हैवी वर्क ब्रॉड नेक ब्लाउज में कातिलाना अंदाज में नजर आ रही हैं। उनका ये लुक बेहद हॉट है।