ये हैं Shark Tank India के 7 शार्क


By Abhishek Pandey03, Feb 2023 04:03 PMjagran.com

अमन गुप्ता

अमन बोट कंपनी के सीएमओ और को-फाउंडर हैं। अमन ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम किया है।

पीयूष बंसल

पीयूष बंसल लेंसकार्ट के को-फाउंडर हैं। पीयूष ने कनाडा की यूनिवर्सिटी McGill University, से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली है।

विनीता सिंह

शार्क टैंक इंडिया में विनीता सिंह भी दूसरी बार नजर आएंगी। विनीता शुगर कॉस्मेटिक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

अमित जैन

अमित जैन शार्क टैंक इंडिया के सीजन-2 में शामिल हुए हैं, अमित Cardekho.com ग्रुप के को फाउंडर हैं।

नमिता थापर

नमिता थापर शार्क टैंक इंडिया के पहले सीजन से जुड़ी हैं, नमिता Emcure Pharmaceuticals की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं।

अनुपम मित्तल

अनुपम पीपल ग्रूप कंपनी के मालिक हैं, यह कंपनी Shaadi.com और Makaan.com की पेरेंट कंपनी है।

अशनीर ग्रोवर

अशनीर शार्क टैंक इंडिया के पहले सीजन में नजर आए थे। अशनीर ग्रोवर भारतपे कंपनी के प्रबंध निदेशक और सह-संस्थापक हैं।