शार्क टैंक इंडिया सबसे प्रसिद्ध टीवी शो में से एक है। इसमें शामिल सभी जज काफी चर्चा में रहते हैं।
बिजनेस की दुनिया से जुड़े ये सभी दिग्गज अपनी लाइफस्टाइल और अपनी कमाई के लिए काफी चर्चा में रहते हैं।
हम आपको शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 में शामिल सभी जजों में कमाई के बारे में बताने वाले हैं।
अमन बोट कंपनी के को-फाउंडर हैं, इन्होंने इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस से फाइनेंस एंड स्ट्रैटेजी से MBA पूरा किया है। अमन की कुल कमाई लगभग 700 करोड़ रुपये है।
पीयूष लेंसकार्ट के को-फाउंडर हैं। इनकी कुल नेटवर्थ 600 करोड़ रुपये हैं। इन्होंने McGill University से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली है।
अमित जैन शार्क टैंक सीजन 2 में शामिल हुए हैं। इनकी कुल कमाई 2900 करोड़ रुपये के आसपास है। अमित Cardekho.com ग्रुप के को फाउंडर हैं।
विनीता शुगर कॉस्मेंटिक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। इनकी कमाई की बात करें तो एक अनुमान के मुताबिक इनकी कमाई 300 करोड़ है।
नमिता, Emcure Pharmaceuticals की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। इनकी कुल कमाई 600 करोड़ रुपये है।
अनुपम मित्तल पीपल ग्रुप कंपनी के मालिक हैं। जो कि Shaadi.com और Makaan.com की पेरेंट कंपनी है। इनकी कुल नेटवर्थ 185 करोड़ रुपये है।