एक Housewife से जानें Share Market के टिप्स


By Ankita Pandey18, Oct 2022 07:04 PMjagran.com

अपना गुल्लक कभी न रखें खाली

एक गृहिणी का गुल्लक कभी खाली नहीं रहता, इसी तरह आपको भी अपनी पूरी बचत से शेयर मार्केट में निवेश नहीं करना चाहिए।

धैर्य के साथ करें निवेश

धैर्य एक कुशल गृहिणी की सबसे बड़ी खूबी होती है, इसी तरह शेयर मार्केट में भी आपको जल्दबाजी में कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए व पूरे धैर्य के साथ ही निवेश करने चाहिए।

अच्छे शेयर बढ़ते हैं

एक गृहिणी की तरह ही आपको अच्छे शेयर की पहचान करनी होगी और अपने पैसे को सही जगह मार्केट में डालना होगा।

शुरूआत में कुछ ही शेयरों पर लगाएं दांव

अगर आप शुरूआत कर रहे हैं तो जल्दबाजी न करें व कुछ ही शेयरों में दावं लगाएं।

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें