वेस्‍टइंडीज के इस दिग्‍गज गेंदबाज ने लिया संन्‍यास, ऐसा था सफर


By Farhan Khan29, Aug 2024 11:16 AMjagran.com

शैनन गेब्रियल

वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज शैनन गेब्रियल ने बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया।

संन्यास की जानकारी

शैनन ने सोशल मीडिया के जरिए अपने संन्यास की जानकारी दी। उन्होंने अपने करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच जुलाई 2023 में खेला था।

टीम में नहीं मिली जगह

शैनन को वनडे टीम में 2019 से और टी20 इंटरनेशनल टीम में 2013 से जगह नहीं मिली थी। वह लगातार संघर्ष कर रहे थे।

इंटरनेशनल करियर की शुरुआत

शैनन गेब्रियल ने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 2012 में की थी। 36 वर्षीय गेंदबाज ने अपने करियर में 59 टेस्ट, 25 वनडे और 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले।

202 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड

इन मैचों में अपना बेस्ट देते हुए गेब्रियल ने कुल 202 विकेट चटकाए। वह जब भी ग्राउंड पर आते थे। लोगों को उनसे काफी उम्मीदें होती थी।

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

गेब्रियल ने टेस्ट की 104 पारियों में 32.21 की औसत और 3.42 की इकॉनमी से 166 शिकार किए। एक टेस्ट में 13/121 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

वनडे में 33 विकेट चटकाए

वनडे की 25 पारियों में उन्होंने 34.36 की औसत और 5.92 की इकॉनमी से 33 विकेट चटकाए। 3/17 एकदिवसीय क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

शैनन गेब्रियल ने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए, जो क्रिकेट की दुनिया में आज भी दर्ज है। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com