ICC के नए चेयरमैन बने जय शाह, जानें कुल संपत्ति


By Amrendra Kumar Yadav28, Aug 2024 01:15 PMjagran.com

जय शाह बने आईसीसी के चेयरमैन

बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन बन गए हैं। साल 2019 से जय शाह बीसीसाई के सेक्रेटरी के पद पर तैनात थे।

ग्रेग बार्कले की लेंगे जगह

जय शाह मौजूदा आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बार्कले का स्थान लेंगे। ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है।

सबसे युवा चेयरमैन

आईसीसी के चेयरमैन बनने वालों में जय शाह सबसे कम उम्र के हैं। जय शाह की उम्र 35 वर्ष है। अभी तक भारत की तरफ से 5 आईसीसी चेयरमैन बने हैं।

क्या है नेटवर्थ?

आईसीसी के नए चेयरमैन जय शाह की नेटवर्थ करीब 124 करोड़ रूपये है। लगभग 5 सालों तक बीसीसीआई के सचिव के पद के बाद अब आईसीसी के चेयरमैन बने हैं।

गुजरात क्रिकेट एशोसिएशन के सचिव

जय शाह को साल 2013 में गुजरात क्रिकेट एशोसिएशन का संयुक्त रूप से सचिव चुना गया था, तभी से जय शाह क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन संभाल रहे हैं।

गुजरात की निर्मा यूनिवर्सिटी से बीटेक

जय शाह की पढ़ाई गुजरात में ही हुई है। स्कूलिंग के बाद शाह ने गुजरात की निर्मा यूनिवर्सिटी से बीटेक की पढ़ाई की है।

कॉलेज फ्रेंड ऋषिता पटेल से की शादी

जय शाह ने अपनी कॉलेज फ्रेंड ऋषिता पटेल से शादी की है। ऋषिता के पिताजी एक बिजनेसमैन हैं।

आईसीसी के नए चेयरमैन जय शाह की कुल संपत्ति करीब 124 करोड़ रूपये की है। क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com