बीसीसीआई के सचिव जय शाह को ICC का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया हैं। जय शाह ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे।
ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो जाएगा। बार्कले ने तीसरे कार्यकाल से इनकार कर दिया था। ऐसे में जय शाह को चुना गया।
जय शाह आईसीसी के अध्यक्ष बनने वाले 5वें भारतीय हैं। जिनकी उम्र महज 35 साल है।
इससे पहले जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर आईसीसी के चेयरमैन रह चुके हैं।
पहले चेयरमैन जगमोहन डालमिया 1997 में पहले एशियाई आईसीसी अध्यक्ष चुने गए थे। जिनका कार्यकाल काफी अच्छा गुजरा।
शरद पवार साल 2010 से 2012 तक आईसीसी के अध्यक्ष रहे। वहीं एन श्रीनिवासन का कार्यकाल 2014 से 2015 तक रहा।
शशांक मनोहर 2015 से 2020 तक आईसीसी के अध्यक्ष के पद पर रहे। उनका कार्यकाल भी कम शानदार नहीं गुजरा।
जय शाह को ICC के अगले स्वतंत्र अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया है। वह 1 दिसंबर, 2024 को चेयरमैन पद ग्रहण करेंगे।
अब देखना बाकी होगा कि जय शाह का कार्यकाल कैसा रहेगा। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com