T20 में इन खिलाड़ियों ने चटकाई है हैट्रिक


By Amrendra Kumar Yadav27, Aug 2024 03:30 PMjagran.com

T20 क्रिकेट का सबसे छोटा और रोमांचक फॉर्मेट

टी20 क्रिकेट का सबसे छोटा और रोमांचक फॉर्मेट है। क्रिकेट के इस फॉर्मेट में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड दर्ज हैं।

हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज

उन गेंदबाजों की बात करेंगे, जिन्होंने इस फॉर्मेट में हैट्रिक ली है। इन खिलाड़ियों का नाम क्रिकेट के इतिहास में दर्ज है।

ब्रेट ली

आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने साल 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ इस फॉर्मेट में हैट्रिक ली थी। यह टी20 इतिहास की पहली हैट्रिक थी।

जैकब ओरम

वहीं, न्यूजीलैंड के ऑलराउंर खिलाड़ी जैकब ओरम ने साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ इस फॉर्मेट में हैट्रिक चटकाई थी।

टिम साउदी

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने भी टी20 में हैट्रिक ली है। साउदी ने साल 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ली थी।

थिसारा परेरा

श्रीलंका के ऑलराउंडर खिलाड़ी थिसारा परेरा ने साल 2016 में इंडिया के खिलाफ इस फॉर्मेट में हैट्रिक ली थी।

लसिथ मलिंगा

श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने साल 2016 में बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक हासिल की थी। मलिंगा अपने यूनिक बॉलिंग एक्शन के लिए जाने जाते हैं।

फहीम अशरफ

पाकिस्तान के गेंदबाज फहीम अशरफ ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक ली थी। तेज गेंदबाज फहीम ने टी20 इंटरनेशनल में 36 विकेट चटकाए हैं।

टी20 में इन खिलाड़ियों ने हैट्रिक हासिल की है। क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com