टेस्ट क्रिकेट का सबसे लंबा फॉर्मेट होता है। इसी फॉर्मेट में खिलाड़ियों की असली परीक्षा होती है।
आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने टेस्ट में सर्वाधिक अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड कायम किया।
इस लिस्ट में पहले नंबर पर मास्टर ब्लास्टर और गॉड ऑफ क्रिकेट के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर आते हैं।
सचिन ने 200 टेस्ट मैच की 329 पारियों में कुल 68 अर्धशतक अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने 15921 रन भी बनाए।
वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिव नारायण चंद्रपाल ने अपने टेस्ट करियर में कुल 164 मुकाबले खेले।
इन 164 मुकाबलों की 280 पारियों में शिव नारायण ने कुल 66 अर्धशतक बनाए। इस दौरान उन्होंने 11867 रन भी बनाए।
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जो रूट ने अब तक कुल 144 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 64 अर्धशतक जड़ने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम किया।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने कुल 156 टेस्ट मैच की 256 पारियां खेलते हुए अपने नाम 63 अर्धशतक किए।
इन खिलाड़ियों के नाम टेस्ट में सर्वाधिक अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड कायम है। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com