30 साल बाद शनि का कुंभ राशि में गोचर, इन 5 राशियों की बढ़ेंगी मुश्किलें


By Abhishek Pandey16, Jan 2023 02:44 PMjagran.com

शनि का कुंभ राशि में गोचर

ज्योतिष गणना के अनुसार, 17 जनवरी, मंगलवार को शनि मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं।

शनि की साढ़े साती

शनि गोचर की वजह से कई राशियों को शनि की साढ़े साती और ढैय्या से निजात मिलेगा, जबकि कुछ राशियों के लिए मुसीबत का सामना करना पड़ेगा।

मेष राशि

शनि का गोचर इस राशि के लिए अशुभ साबित हो सकती है। ऐसे में इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ेगा।

मिथुन राशि

इस राशि में शनि का गोचर नौवें स्थान पर हो रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों को छोटे से काम के लिए भी अधिक मेहनत करनी पड़ेगी।

सिंह राशि

इस राशि में शनि सातवें भाव में रहने वाला हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को शारीरिक और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है।

वृश्चिक राशि

इस राशि के जातकों के लिए भी शनि का गोचर शुभ साबित नहीं होता है। इस राशि में शनि चौथे स्थान में विराजमान रहने वाले हैं। वैवाहिक जीवन में थोड़ी सी परेशानी आ सकती है।

मीन राशि

मीन राशि में शनि बारहवें भाव में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में शनि की स्थिति का दुष्प्रभाव इस राशि को देखने को मिलेगा।