तस्वीर में शनाया उल्टी जैकेट पहने बेहद अतरंगी अंदाज में नजर आ रही है।
एक्ट्रेस ने तस्वीर में डेनिम की पैंट और जैकेट पहनी है, ओपन हेयर स्टाइल में शनाया का ये लुक काफी आकर्षक लग रहा है।
शनाया की इन तस्वीरों को लोग कमेंट सेक्शन में स्टनिंग और ऑसम बते रहे हैं।
एक्ट्रेस की इन गॉर्जियस तस्वीरों पर से फैंस का नजरें हटा पाना मुश्किल हैं।
तस्वीर में ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में शनाया बेहद हॉट और एलिगेंट लग रही है।
23 साल की शनाया जल्द ही ‘बेधड़क’ फिल्म में निमृत का किरदार निभाती नजर आएंगी। यह एक्ट्रेस की डेब्यू फिल्म होगी।