बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्री शमिता शेट्टी शिल्पा शेट्टी की बहन हैं। जो कि मोहब्बतें, मेरे यार की शादी है जैसी कई फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं।
इन दिनों डीवा पर्दे से दूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनका ग्लैमरस अंदाज फैंस को हर बार दीवाना बना लेता है।
आज हम आपको अभिनेत्री की इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेज दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप हर मौके पर पहन सकती हैं। ऐसे में आप इनसे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
इस ब्लैक कलर की सिल्वर साटन धोती स्टाइल इंडो-वेस्टर्न ड्रेस में अभिनेत्री काफी गॉर्जियस लग रही हैं। इसके साथ चोकर नेकपीस काफी सूट कर रहा है।
शमिता की येलो साड़ी स्टाइल श्रग ड्रेस मैचिंग कलर चोकर नेकपीस काफी स्टाइलिश लुक दे रहा है। इसे आप हल्दी फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं।
अभिनेत्री इस प्लेन व्हाइट प्लाजो फ्लोरल क्रॉप टॉप और लांग श्रग में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। समर फंक्शन के लिए ये लुक बेस्ट है।
इस ग्रीन कलर की सिल्क इंडो-वेस्टर्न ड्रेस में एक्ट्रेस काफी स्टाइलिश लग रही हैं। आप इसे फ्रेंड्स की बर्थडे पार्टी में भी पेयर कर सकती हैं।
शमिता शेट्टी का व्हाइट एंड ब्लू कॉम्बिनेशन वाला प्लाजो, क्रॉप टॉप विद शार्ट श्रग लुक काफी ब्यूटीफुल लग रहा है।