शक्तिमान की शलाका ने इन फिल्मों में भी किया है काम


By Priyam Kumari25, May 2025 09:00 PMjagran.com

Shaktimaan की मशहूर एक्ट्रेस

टीवी शो शक्तिमान की शैतानी बिल्ली यानी शलाका का रोल अदा करने वाली एक्ट्रेस अश्विनी कलसेकर ने फिल्मों में भी काम किया है। आइए एक नजर डालते हैं एक्ट्रेस की बेहतरीन फिल्मों पर।

Badlapur Film

शक्तिमान की शलाका ने 2015 में आयी फिल्म 'बदलापुर' में भी काम किया है। इस फिल्म में उन्होंने हुमा कुरैशी, राधिका आप्टे, वरुण धवन, यामी गौतम, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अनिल मेहता के साथ मुख्य रोल में हैं।

Golmaal Again Film

अश्विनी कलेसकर की बेहतरीन फिल्मों में से एक 'गोलमाल अगेन' साल 2017 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म कॉमेडी और एक्शन से भरपूर है।

Andhadhun Film

साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'अंधाधुन' में अश्विनी कलेसकर ने रसिका की भूमिका निभाई है। इसमें उन्होंने आयुष्मान खुराना, तबु और राधिका आप्टे लीड रोल में हैं।

Singham Returns Film

अश्विनी कलेसकर ने 'सिंघम 2' में भी अपना जादू चलाया है। इस फिल्म में एक्ट्रेस रिपोर्ट्स की भूमिका निभा रही हैं।

Laxmii Film

2020 की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'लक्ष्मी' में अश्विनी कलेसकर ने अश्विनी की ही रोल अदा किया है। यह उनकी हिट फिल्मों में से एक है।

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Film

फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' साल 2024 में आई थी। इस फिल्म में राजकुमार राव और तृप्ती डिमरी मुख्य रोल में हैं। इसमें अश्विनी बुलबुल दीदी के किरदार में हैं।

Bhool Bhulaiyaa 3 Film

साल 2024 की सुपरहिट फिल्म 'भूल भुलैया 3' में अश्विनी कलेसकर ने भी अपना जादू चलाया है। इसमें वह पंडिताइन के रोल में नजर आईं।

अश्विनी कलेसकर ने इन फिल्मों से दर्शकों का दिल जीत लिया। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMDB