24 साल बाद ऐसे दिखते हैं 'Shaka Laka Boom Boom' के कलाकार


By Akanksha Jain12, Jul 2024 11:27 AMjagran.com

शका लका बूम बूम

डीडी नेशनल का मोस्ट पॉपुलर शो शका लका बूम बूम को बच्चों ने बहुत पसंद किया था। आज हम आपको उनके कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अब बहुत बड़े हो गए हैं।

किंशुक वैद्य

किंशुक वैद्य ने शका लका बूम बूम में मेन लीड प्ले किया था। इस शो में एक्टर का नाम संजू था और हर किसी को एक्टर बहुत पसंद थे। 

हंसिका मोटवानी

चाइल्ड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने कई टीवी शोज, हिंदी और साउथ फिल्मों में काम किया है। इस शो में एक्ट्रेस ने करुणा का किरदार निभाया था।

सैनी राज

सैनी राज आज किसी भी परिचय की मोहताज नहीं हैं। शका लका बूम बूम से पहचान बनाने वाली सैनी सोशल मीडिया सेंसेशन हैं। 

अदनान जेपी

जग्गू का किरदार निभाने वाले एक्टर अदनान जेपी अब और भी ज्यादा क्यूट दिखते हैं। एक्टर के किरदार को लोगों ने बहुत प्यार दिया था।

मधुर मित्तल

टीटो का किरदार निभाने वाले मधुर मित्तल अब कुछ ऐसे दिखते हैं। मधुर फिलहाल लाइमलाइट से दूर हैं। 

आदित्य कपाड़िया

आदित्य कपाड़िया ने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड एक्टर के तौर पर की थी। इस शो में एक्टर ने झुमरू भैया का किरदार निभाया था।

जेनिफर विंगेट

फेमस एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने कई शानदार टीवी सीरियल्स में काम किया है। एक्ट्रेस ने इस शो में पिया का किरदार निभाया था।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ