अजय देवगन की फिल्म शैतान बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है, यह फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म वर्ल्डवाइड 200 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है।
फिल्म में स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें अजय देवगन के साथ ज्योतिका लीड रोल में हैं, वहीं आर.माधवन और जानकी बोडीवाला ने भी रोल किया है।
फिल्म जब रिलीज हुई थी तो बंपर कलेक्शन कर रही थी, हालांकि बाद में इसके कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली। फिल्म पहले दिन करीब 14.75 करोड़ का कलेक्शन करने में सफल रही थी।
वहीं फिल्म के पहले 3 दिन के कलेक्शन की बात करें तो फर्स्ट वीकेंड में करीब 54 करोड़ की कमाई करने में सफल रही थी।
वहीं बीते दिन यानी 2 अप्रैल की बात करें तो फिल्म का कलेक्शन करीब 55 लाख का रहा, हालांकि यह शुरुआती आंकड़े हैं।
भारत में इसके कलेक्शन की बात करें तो अब तक इस फिल्म का कलेक्शन 139.90 करोड़ का हो चुका है और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफलता प्राप्त करेगी।
वहीं इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो यह फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है, ऐसा करने वाली इस साल की यह तीसरी फिल्म है, इससे पहले फाइटर और हनु मैन 200 करोड़ की कमाई करने में सफल रही थी। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 201 करोड़ रूपये से अधिक का हो चुका है।
वहीं करीना कपूर और तब्बू की फिल्म क्रू 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसका असर शैतान के बिजनेस पर पड़ा था लेकिन जल्द ही शैतान अपनी पटरी पर लौटने में सफल रही।
शैतान 200 करोड़ की कमाई करने वाली इस साल की तीसरी फिल्म बनी है, एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com