Shaitaan 100 करोड़ी क्लब में शामिल, जानें टोटल कलेक्शन


By Amrendra Kumar Yadav18, Mar 2024 11:57 AMjagran.com

अजय देवगन और आर.माधवन की फिल्म शैतान

अजय देवगन और आर.माधवन की फिल्म शैतान बीते दिनों सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है।

ओपेनिंग डे कलेक्शन

शैतान फिल्म के ओपेनिंग डे कलेक्शन की बात करें तो यह फिल्म पहले दिन 14.75 करोड़ का कलेक्शन करने में सफल रही थी।

वीकेंड कलेक्शन

वहीं पहले दिन की तुलना में दूसरे और तीसरे दिन इसके बिजनेस में उछाल देखने को मिला। वीकेंड कलेक्शन की बात करें तो फर्स्ट वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन 53 करोड़ के आस-पास रहा।

फर्स्ट वीक कलेक्शन

वहीं इसके पहले हफ्ते का कलेक्शन 80 करोड़ के करीब रहा। फिल्म की क्रिटिक्स और दर्शकों द्वारा खूब सराहना हो रही है।

10 वें दिन का कलेक्शन

फिल्म रिलीज हुए 10 दिन हो गए हैं, ऐसे में बीते रविवार यानी कल फिल्म का कुल कलेक्शन 9.75 करोड़ का रहा। इस तरह से फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है।

क्या है टोटल कलेक्शन?

वहीं इसके टोटल कलेक्शन की बात करें तो यह फिल्म का कुल कलेक्शन 103 करोड़ से अधिक का हो गया है। धीरे-धीरे फिल्म 150 करोड़ की ओर बढ़ रही है।

स्टार कास्ट

इसकी स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में अजय देवगन और आर.माधवन के अलावा ज्योतिका और जानकी बोडीवाला ने रोल किया है।

क्या है फिल्म की कहानी?

विकास बहल के द्वारा निर्देशित की गई फिल्म की कहानी में एक परिवार फॉर्म हाउस पर छुट्टियां मनाने जाता है और वहां पर उसकी 8 साल की बेटी को एक शख्स अपने वश में कर लेता है, क्या है आगे की कहानी, इसके लिए फिल्म देखें।

शैतान फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन करने में सफल रही है, एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com