शनाया की ये तस्वीरें उनके पेरिस टूर की है। फोटो में एक्ट्रेस पेरिस की स्ट्रीट पर घूमती नजर आ रही है।
तस्वीर में एक्ट्रेस उंचाई पर खड़े होकर एक इमारत को टच करते हुए नजर आ रही है। डीवा अपनी इस ट्रिप को जमकर एंजॉय कर रही है।
सेल्फी में शनाया ब्लेजर और कैप में बेहद प्रिटी अंदाज में नजर आ रही हैं।
एक्ट्रेस ने तस्वीर में ब्राउन कलर की वूलन लेगिंग और ब्राउन जैकेट पहना हुआ हैं।
पेरिस टूर के दौरान शनाया बेहद मस्तमौला अंदाज में फोटो खिंचवाती नजर आ रही है।
डीवा को ट्रैवलिंग करना काफी पसंद हैं, शनाया की ये तस्वीरें उनके दुबई टूर की है।