ऑफिस गोइंग गर्ल्स शाहिद की वाइफ से लें इंस्पिरेशन


By Priyam Kumari19, Aug 2025 06:49 PMjagran.com

Shahid Kapoor की लेडी लव

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत काफी सुंदर और स्टाइलिश हैं। वह इंडस्ट्री की फेमस हसीनाओं में से एक हैं।

Mira Rajput के हॉट लुक्स

मीरा राजपूत का स्टाइल और फैशन दोनों कमाल का है। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती हैं।

ऑफिस गोइंग गर्ल्स के लिए टिप्स

अगर आप डेली ऑफिस जाने के लिए ड्रेस की तलाश में हैं, तो मीरा के इन आउटफिट्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

साटन जंपसूट

ऑफिस गोइंग गर्ल्स डेली वियर के लिए स्टाइलिश जंपसूट कैरी कर सकती हैं। यह आपको स्टाइलिश और मॉडर्न लुक देगा।

टॉप विद स्कर्ट

मीरा ने टॉप के साथ स्कर्ट स्टाइल किया है, जो ऑफिस के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। इसके साथ हूप्स इयररिंग्स कैरी करें।

को-ऑर्ड सेट

आजकल को-ऑर्ड सेट काफी ट्रेंड में है। इस तरह के आउटफिट ऑफिस के लिए बेस्ट सेलेक्शन है।

शिमर साड़ी

ऑफिस पार्टी में सबके हटके दिखना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस की तरह ही शिमर साड़ी के साथ ब्रालेट ब्लाउज चुनें।

बॉडीकॉन ड्रेस

ऑफिस में हॉट और स्टाइलिश लुक पाने के लिए बॉडीकॉन ड्रेस जरूर ट्राई करें। इस तरह की ड्रेस हर लड़की के वॉडरोब में जरूर होनी चाहिए।

मीरा राजपूत के इन लुक्स को आप भी कॉपी करें। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@mira.kapoor)