शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म पठान के एक सीन के कारण बवाल हो रहा है।
अपकमिंग फिल्म पठान से पहले भी शाहरुख खान की कई फिल्में विवाद का शिकार हो चुकी हैं। जिसमें रईस, डॉन 2 शामिल है।
किंग खान की आगामी फिल्म पठान के गाने बेशर्म के एक सीन को लेकर इन दिनों खूब बवाल मचा हुआ है। फिल्म में दीपिका केसरी रंग की बिकनी पहनी हुई है, जिसका विरोध हो रहा है।
ये फिल्म गुजरात के गैंगेस्टर अब्दुल लतीफ के जीवन पर बनी थी, लतीफ के बेटे ने पिता का नाम खराब करने का आरोप लगाते हुए मानहानि का दावा किया था।
फिल्म डॉन 2 में किंग खान को सिगरेट-शराब का सेवन करते हुए दिखाया गया था, जिसके बाद केंद्र सरकार की ओर से नोटिस जारी किया गया था।
इस फिल्म के पोस्टर में शाहरुख खान नोटों का हार और कृपाण पहने हुए दिखे थे, जिसका सिख समुदाय ने विरोध किया था।
फिल्म के रिलीज होने से पहले शाहरुख खान ने IPL में पाकिस्तान के खिलाड़ियों के न खेलने दिए जाने पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद शिवसेना ने इस फिल्म का मुंबई में प्रदर्शन न होने की धमकी दी थी।