Pathaan, Don-2 समेत Shah Rukh Khan की इन फिल्मों पर खूब मचा बवाल


By Abhishek Pandey17, Dec 2022 02:27 PMjagran.com

पठान पर मचा बवाल

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म पठान के एक सीन के कारण बवाल हो रहा है।

इन फिल्मों का हुआ विरोध

अपकमिंग फिल्म पठान से पहले भी शाहरुख खान की कई फिल्में विवाद का शिकार हो चुकी हैं। जिसमें रईस, डॉन 2 शामिल है।

पठान

किंग खान की आगामी फिल्म पठान के गाने बेशर्म के एक सीन को लेकर इन दिनों खूब बवाल मचा हुआ है। फिल्म में दीपिका केसरी रंग की बिकनी पहनी हुई है, जिसका विरोध हो रहा है।

रईस

ये फिल्म गुजरात के गैंगेस्टर अब्दुल लतीफ के जीवन पर बनी थी, लतीफ के बेटे ने पिता का नाम खराब करने का आरोप लगाते हुए मानहानि का दावा किया था।

डॉन 2

फिल्म डॉन 2 में किंग खान को सिगरेट-शराब का सेवन करते हुए दिखाया गया था, जिसके बाद केंद्र सरकार की ओर से नोटिस जारी किया गया था।

जीरो

इस फिल्म के पोस्टर में शाहरुख खान नोटों का हार और कृपाण पहने हुए दिखे थे, जिसका सिख समुदाय ने विरोध किया था।

May Name Is Khan

फिल्म के रिलीज होने से पहले शाहरुख खान ने IPL में पाकिस्तान के खिलाड़ियों के न खेलने दिए जाने पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद शिवसेना ने इस फिल्म का मुंबई में प्रदर्शन न होने की धमकी दी थी।