हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस डे मनाया जाता है। ऐसे में अब बस क्रिसमस में कुछ ही दिन का समय बचा है।
इसके साथ ही इस दिन ऑफिस और फ्रेंड्स मिलकर पार्टी करने के साथ सीक्रेट सांता का गेम भी खेला जाता है। ऐसे में यदि आप भी किसी के सीक्रेट सांता बने हैं। तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ गिफ्ट्स के आइडियाज।
आप यदि किसी के सीक्रेट सांता बने हैं तो उनके 'मग' (Mug) गिफ्ट कर सकते हैं। इसपर आप उनकी फोटो या फिर कुछ स्पेशल लिखा भी सकते हैं। यदि वो कॉफी और चाय के शौकीन है तो उनके लिए ये बेस्ट रहेगा।
उपहार के तौर पर 'परफ्यूम्स' भी बेस्ट ऑप्शन है। इसे आप मेल और फीमेल किसी को भी दे सकती हैं।
इसके साथ ही पेन और डायरी भी बेस्ट रहेगा। ऑफिस में अक्सर इन चीजों की जरूरत पड़ती ही रहती है।
यदि आपका बजट अच्छा है तो 'ईयर पॉड्स ' (Air Pods) भी गिफ्ट में दे सकती हैं। ये आपको 1000 के अंदर मिल जाएंगे।
इस विंटर आप मिलटन या किसी और कंपनी की वाटर बॉटल भी दे सकती हैं। ये सर्दी में गर्म पानी पीने के काम आएगी।