शाह रुख खान की फिल्म डंकी बॉक्स ऑफिस पर 21 दिसंबर को रिलीज हुई है, हालांकि बॉक्स ऑफिस पर जवान और पठान जैसा जलवा बिखेरने में असफल रही।
डंकी की रिलीज के अगले दिन साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सालार बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई, जो कि सबसे बड़ी ओपनिंग रही।
शाह रुख खान की डंकी की बात करें तो पहले दिन फिल्म करीब 30 करोड़ का बिजनेस करने में सफल रही थी, वहीं शुक्रवार को फिल्म 20 करोड़ का बिजनेस कर सकी।
वहीं क्रिसमस के दिन फिल्म करीब 22.50 करोड़ की कमाई करने में सफल रही, हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं।
फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म अब तक कुल 128.134 करोड़ रूपये की कमाई कर चुकी है। धीरे-धीरे फिल्म 150 करोड़ की ओर बढ़ रही है।
वहीं 1 दिन बाद रिलीज हुई फिल्म सालार बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है, फिल्म अब तक कुल 258 करोड़ रूपये का बिजनेस करने में सफल रही है।
फिल्म डंकी की स्टार कास्ट की बात करें को इस फिल्म में शाह रुख के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी ने रोल अदा किया है।
वहीं फिल्म का निर्देशन जाने-माने निर्देशक राजकुमार हिरानी ने किया है, हिरानी इससे पहले संजू, थ्री इडियट्स जैसी फिल्में बना चुके हैं।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM