बॉलीवुड के सुपरस्टार शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है।
दीपिका पादुकोण और शाह रुख खान फिल्म किंग में फिर से एक साथ नजर आएंगे। बॉलीवुड की यह जोड़ी इंडस्ट्री की सुपरहिट जोड़ियों में से एक है।
शाह रुख और दीपिका पहले भी एक साथ कई शानदार फिल्मों में नजर आ चुके हैं। आइए एक नजर डालते हैं दोनों की हिट फिल्मों पर।
साल 2007 में आई फिल्म 'ओम शांति ओम' में शाह रुख और दीपिका की जोड़ी में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया।
शाह रुख और दीपिका की हिट फिल्मों में से एक 'चेन्नई एक्सप्रेस' भी है। यह साल 2013 की कॉमेडी एक्शन फिल्म है। इसमें दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया।
साल 2014 की कॉमेडी-एक्शन फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' में भी शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण ने एक साथ काम किया है। यह उनकी हिट फिल्मों में से एक है।
बॉलीवुड के किंग ने साल 2023 में आई फिल्म 'पठान' में दीपिका के साथ शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की।
2023 में रिलीज हुई फिल्म 'जवान' में शाह रुख खान लीड रोल में हैं। भले ही इसमें दीपिका पादुकोण ने छोटा रोल निभाया है, लेकिन उन्होंने अपने किरदार से फैंस का दिल जीत लिया।
शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMDb