सपने में ये 5 पक्षी देखने से खुल जाती है किस्मत


By Farhan Khan22, Jan 2024 02:00 PMjagran.com

सपने में ये पक्षी देखना माना जाता है शुभ

आज हम आपको उन पक्षियों के बारे में बताएंगे, जिन्हें सपने में देखने से किस्मत के द्वार खुल जाते हैं और आपके जीवन में कभी कोई समस्या नहीं आती।

सफेद उल्लू

सपने में सफेद उल्लू देखने का मतलब है कि आपकी किसी बड़े इंसान से मुलाकात होने वाली है और साथ ही आपको खूब सारा धन भी मिलने वाला है। आपके अच्छे दिन वाले हैं।

सफेद मोर

सपने में सफेद मोर देखने का मतलब है कि आपकी किस्मत खुलने वाली है। इसके अलावा आपको मोर पर शनि देव बैठे हुए दिखाई देते हैं तो इसका अर्थ है कि जीवन में आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिलने वाली है।

हंस

सपने में पानी में तैरता हंस देखने से सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। वहीं हंसों के जोड़े देखने से आपके परिवार की सभी समस्याएं समाप्त होने वाली है। परिवार के सदस्यों के बीच भी प्रेम बढ़ेगा।

सारस

सपने में सारस पक्षी के दिखाई देने का अर्थ है कि आपको अचानक से खूब सारा धन मिलने वाला है। सारस को मछली खाते हुए देखने का अर्थ है कि आपके हाथ कोई बड़ा सफलता लगेगी।

सफेद बतख

सपने में बतख को पानी में तैरते देखना शुभ है। यह आने वाली खुशियों की ओर संकेत करती है। हालांकि बतख को भूमि पर चलते देखना या मरा हुआ देखना अशुभ है।

सफेद कबूतर

अगर आपको सपने में सफेद कबूतर दिखाई दिया है तो इसका मतलब है कि जिससे भी आपकी दुश्मनी थी वह अब खत्म होने वाली है। जल्द ही आपको भाईचारा भी देखने को मिलेगा।

चिढ़िया

सपने में चिढ़िया देखना बेहद शुभ माना जाता है। चिढ़िया देखने से न सिर्फ हमारी हर मनोकामना पूरी होती है बल्कि हमेशा के लिए वास्तुदोष भी दूर हो जाता है।

पढ़ते रहें

अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com