D नाम के लोगों में छिपे होते हैं ये राज


By Mahak Singh07, Jan 2023 11:26 AMjagran.com

ज्योतिष शास्त्र

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नाम के पहले अक्षर से व्यक्ति के व्यक्तित्व, करियर के बारे में पता लगाया जा सकता है।

स्वभाव

जिन लोगों का नाम D अक्षर से शुरू होता है, वे काफी भावुक स्वभाव के होते हैं।

सफलता

D नाम वाले लोगों को अपार सफलता मिलती है, भले ही किस्मत उनका साथ न दे। उन्हें निराश नहीं होना चाहिए, क्योंकि उनकी जिंदगी में आगे चलकर सारी खुशियां लिखी होती हैं।

आकर्षक

इन्हें सुंदर या आकर्षक दिखने के लिए संवरने की जरूरत नहीं होती, ये लोग जन्म से ही स्मार्ट होते हैं।

Love Life

D नाम के लोग प्यार को लेकर काफी जिद्दी होते हैं। जो उन्हें पसंद है, उसे पाने के लिए या उनसे रिश्ता बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।

काम

ये लोग अगर किसी काम को करने की ठान लेते हैं, तो उसे करके ही मानते हैं।