सत्तू से बने ये फेस पैक चेहरे को बना देंगे चमकदार


By Farhan Khan23, Aug 2024 02:45 PMjagran.com

ग्लोइंग स्किन

चेहरे पर ग्लो लाने के लिए महिलाएं तरह-तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करती हैं। इन प्रोडक्ट्स के अपने साइड इफेक्ट है।

घरेलू उपाय

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ऐसे में स्किन में निखार लाने के लिए घरेलू उपाय करने चाहिए। जिसमें कि सत्तू भी शामिल है।

सत्तू में मौजूद पोषक तत्व

सत्तू में मौजूद पोषक तत्व, त्वचा को गहराई से पोषण देकर, इसे हेल्दी, टोन्ड और फ्रेश बनाते हैं। इसके चलते स्किन ग्लो करने लगती है।

सत्तू से बने फेस पैक

आज हम आपको सत्तू से बने कुछ ऐसे फेस पैक के बारे में बताएंगे, जो आपके चेहरे को चमकदार बना सकते हैं। आइए इन फेस पैक के बारे में जानें।

सत्तू और नींबू

सत्तू में नींबू का रस, दही, और शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें।

सत्तू और हल्दी

सत्तू और हल्दी पाउडर को एक कटोरी में मिलाएं। इसमें शहद और गुलाब जल मिलाकर एक चिकना पेस्ट तैयार करें।

गुनगुने पानी से धो लें

जब यह पेस्ट अच्छे से तैयार हो जाए, तो इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15-20 मिनट के बाद गुनगुने पानी से धो लें।

सत्तू और बेसन

सत्तू और बेसन को एक कटोरी में मिलाएं। इसमें दही और शहद डालकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15-20 मिनट के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें।

ये फेस पैक आपकी स्किन को चमकदार और स्वस्थ बनाएंगे। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com