गोद भराई में साड़ी संग कैरी करें ईशा जैसे डिजाइनर ब्लाउज


By Priyam Kumari09, Jul 2025 04:00 PMjagran.com

फैशन क्वीन Isha Malviya

टीवी सीरियल उड़ारियां और बिग बॉस 17 की फेम ईशा मालवीय सोशल मीडिया पर अपने फैशन सेंस से छाई रहती हैं।

Isha के हॉट लुक्स

ईशा मालवीय इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस हैं। एक्ट्रेस वेस्टर्न में जिनती प्यारी लगती हैं, उससे कहीं ज्यादा इंडियन ड्रेस में कमाल लगती हैं।

साड़ी के लिए ब्लाउज डिजाइन

ईशा के पास स्टाइलिश ब्लाउज का शानदार कलेक्शन है। अगर आप गोद भराई के लिए साड़ी लुक को खूबसूरत बनाना चाहती हैं, तो इन ब्लाउज डिजाइन से आइडिया लें।

क्रेप ब्लाउज

गोद भराई पर साड़ी लुक को मॉडर्न टच देना चाहती हैं, ईशा के जैसा क्रेप ब्लाउज स्टाइल करें। यह आपको अट्रैक्टिव लुक देगा।

चोली कट ब्लाउज

ईशा ने चोली कट ब्लाउज कैरी किया है, जो उनको ग्लैमरस लुक दे रहा है। आप भी ऐसी ब्लाउज डिजाइन गोद भराई के लिए चुन सकती हैं।

बैलून ब्लाउज

साड़ी लुक को शानदार बनाने के लिए बैलून ब्लाउज ट्राई करें। इसके साथ कर्ल हेयरस्टाइल बना सकती हैं।

फुल स्लीव ब्लाउज

ससुराल में गोद भराई की रस्म में साड़ी पहनना चाहती हैं, तो उसके साथ फुल स्लीव ब्लाउज स्टाइल करें। यह आपको रॉयल लुक देगा।

पर्ल वर्क ब्लाउज

गोद भराई की रस्म में सिंपल साड़ी में जान डालने के लिए पर्ल वर्क ब्लाउज पहनें। यह आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा।

ईशा मालवीया के इन ब्लाउज को गोद भराई पर पहनें। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुडे़ रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@isha__malviya)