स्वेटर के साथ इस तरह पहनें साड़ी, सर्दियों में भी दिखेंगी स्टाइलिश


By Lakshita Negi26, Nov 2024 02:30 PMjagran.com

सर्दियों में साड़ी कैसे पहने? 

हर महिला को साड़ी पहनना पसंद होता हैं। लेकिन सर्दियों में ठंड के कारण साड़ी पहन पाना स्टाइलिश नहीं लगता तो इसके लिए हम आपके लिए कुछ ऐसे आइडियाज लाएं है जिससे आप स्वेटर के साथ साड़ी  को सही तरीके से स्टाइल करके पहन सकती हैं। यह न केवल फैशनेबल लुक देगा बल्कि आपको ठंड से भी बचाएगा।

फिटेड स्वेटर के साथ

साड़ी के साथ फिटेड स्वेटर पहनना सबसे अच्छा ऑप्शन है। यह आपके बॉडी शेप को मेंटेन करता है और साड़ी का लुक बिगड़ने नहीं देता। हाई-नेक या राउंड-नेक स्वेटर के साथ आप साड़ी को पेयर करके पहन सकते हैं।

बेल्ट का इस्तेमाल

अगर आप साड़ी और स्वेटर को एक मॉडर्न ट्विस्ट देना चाहती हैं, तो बेल्ट का इस्तेमाल कर सकती है। मार्केट में कई स्टाइलिश बेल्ट्स आसानी से मिल जाती है। इनको साड़ी के ऊपर लगाकर आपको क्लासी और मॉडर्न लुक मिलेगा।

ओवरसाइज्ड स्वेटर के साथ

ओवरसाइज्ड स्वेटर को साड़ी के साथ पहन कर आपको एक कैजुअल और क्लासी लुक मिलेगा। इसे आधा टक करके या साड़ी के पल्लू के साथ लेयरिंग करते हुए पहना जा सकता है। इस लुक में आपको बहुत कंफर्टेबल लगेगा।

स्वेटर का ब्लाउज की तरह इस्तेमाल

साड़ी के साथ मैच करके ब्लाउज की जगह स्वेटर को पहने। यह बहुत क्लासी और सर्दियों में ठंड से आपको बचाएगा। साड़ी को ऐसे स्टाइल करके एक एलिगेंट लुक मिलेगा।

जैकेट या श्रग के साथ

स्वेटर के साथ एथनिक जैकेट या श्रग पहनकर अपने लुक को और ज्यादा स्टाइलिश बना सकती हैं। यह न केवल ठंड से बचाएगा बल्कि आपकी साड़ी को एक रॉयल टच भी देगा। यह लुक शादी या पार्टी के लिए एक बहतरीन ऑप्शन है।

एक्सेसरीज

साड़ी और स्वेटर के साथ सही ज्वेलरी का इस्तेमाल आपके लुक को और बेहतर बना सकता है। बड़े इयररिंग्स, ब्रेसलेट, और एक स्टेटमेंट नेकपीस आपके लुक को कंप्लीट करेंगे।

इन आइडियाज को ट्राई करके इस विंटर सीजन कंफर्ट के साथ लगे स्टाइलिश। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ।