अजय देवगन की बीवी Kajol Devgan के साड़ी लुक्स आपको महफिल में हाइलाइट करवा देंगे। यदि आप शादी और फंक्शन में रॉयल के साथ स्टाइलिश और खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस की साड़ी से इंस्पिरेशन लें।
गोरी लड़कियों को ब्लैक साड़ी पहनने का काफी शौक होता है। यंग गर्ल्स डार्क बोल्ड मेकअप और ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी के साथ एक्ट्रेस की साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं।
काजोल 50 साल की उम्र में भी इस डबल शेड शिमरी साड़ी में गॉर्जियस लग रही हैं। महिलाएं शादी में अट्रैक्टिव लुक लेने के लिए मेसी बन के साथ साड़ी को पहनें।
एक्ट्रेस ने हल्टर नेक ब्लाउज के साथ इस साड़ी को कैरी किया है। कॉकटेल या बैचलर पार्टी में हॉट के साथ सेसी लुक लेने के लिए इस साड़ी डिजाइन को कॉपी करें।
यह लाइट वेटेड साड़ी यंग गर्ल्स के लिए बेस्ट है। काजोल ने हैवी आई मेकअप के साथ साड़ी को कैरी किया है, जो लुक में चार चांद लगा रहा है।
काजोल ने पर्पल सिल्क साड़ी के साथ गोल्डन नेकलेस पहना है, जो लुक में चार चांद लगा रहा है। शादी में महिलाएं टाइट बन के साथ ऐसी साड़ी को ट्राई करें।
यह ग्रीन कलर की नेट साड़ी देखने में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। कॉलेज और ऑफिस इवेंट में लड़कियां कर्ली हेयर स्टाइल के साथ साड़ी को पहनकर ग्लैमरस लुक ले सकती हैं।
आजकल प्रिंटेड साड़ी का फैशन फिर से शुरू हो गया है, जिसे लड़कियां तेजी से अपना रही है। आप हैवी इयररिंग्स के साथ इस साड़ी लुक को अट्रैक्टिव बना सकती हैं।
आप खूबसूरत के साथ अट्रैक्टिव लुक लेने के लिए बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस काजोल देवगन की साड़ी डिजाइन को अपनी वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@kajol)