लंबी+पतली लड़कियां ट्राई करें ये साड़ियां


By Akshara Verma21, May 2025 09:00 PMjagran.com

Shweta की सेसी साड़ी लु्क्स

Shweta Tiwari की बेटी पलक तिवारी साड़ी लुक्स से सभी गर्ल्स को अपना दीवाना बना लेती हैं। पतली और लंबी लड़कियां गॉर्जियस दिखने के लिए एक्ट्रेस की साड़ी लुक्स से आइडिया ले सकती हैं।

डिजाइनर साड़ी

अगर आप शादी-फंक्शन में रॉयल लुक के साथ फिगर को फ्लॉन्ट करने के लिए साड़ी की तलाश कर रही हैं, तो एक्ट्रेस जैसी डिजाइनर साड़ी को चुनें। इसे पहनकर आप महफिल में स्पॉटलाइट बन सकती हैं।

डिसेंट साड़ी

यंग गर्ल्स एक्ट्रेस की इस स्टाइलिश और फलोरल साड़ी को लाइट ज्वेलरी और टाइट हेयर स्टाइल के साथ खूबसूरत दिखने के लिए पहन सकती हैं। ये डिसेंट के साथ स्टाइलिश लुक देगी।

स्टाइलिश साड़ी

ब्लू कलर की डिजाइनर और क्लासी साड़ी में एक्ट्रेस बेहद हसीन लग रही हैं। यंग गर्ल्स पार्टी में हॉट लुक देने के लिए इस साड़ी को बोल्ड मेकअप के साथ स्टाइल करें।

ब्लैक साड़ी

पार्टी में गॉर्जियस लुक कैरी करने के लिए यंग गर्ल्स इस ब्लैक साड़ी को कैरी कर सकती हैं। यह देखने में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आप सिल्वर ज्वेलरी के साथ लुक को अट्रैक्टिव बना सकती हैं।

सिल्क साड़ी

गर्ल्स शादी में सिंपल लुक के लिए एक्ट्रेस की इस क्रीम सिल्क साड़ी को टाइट बन हेयर स्टाइल और डार्क मेकअप के साथ पहन सकती हैं।

प्रिंटेड साड़ी

यंग गर्ल्स पार्टी में गॉर्जियस और अट्रैक्टिव लुक कैरी करने के लिए एक्ट्रेस की इस प्रिंटेड साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। यह देखने में बेहद खूबसूरत लुक दे रही है।

पार्टीज में फिगर को हॉट लुक देने के लिए आप एक्ट्रेस की इन साड़ी लुक्स को ट्राई कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@palaktiwarii)