Holi पार्टी के लिए बेस्ट हैं Sara Ali की 6 कलरफुल साड़ियां


By Shradha Upadhyay14, Mar 2024 03:58 PMjagran.com

क्यूट और हिट अभिनेत्री सारा अली

सारा अली खान बॉलीवुड की क्यूट और हिट अभिनेत्री हैं। महज 28 साल की एक्ट्रेस ने बेहद कम उम्र में इंडस्ट्री में अच्छा नाम कमा लिया।

सारा अली फैशनिस्टा क्वीन

फिल्मों में एक्टिंग और सोशल मीडिया पर अपने फैशन सेंस को लेकर छाई रहने वाली सारा अली फैंस की फैशनिस्टा क्वीन हैं।

सारा अली होली स्पेशल साड़ियां

आज हम आपको अभिनेत्री की कलरफुल साड़ियां दिखाएंगे। जिन्हें आप ऑफिस या घर किसी भी होली पार्टी में कैरी कर सकती हैं।

सारा अली मल्टीकलर साड़ी

एक्ट्रेस ने मल्टीकलर की फ्लोरल प्रिंट साड़ी स्ट्रैपी ब्लाउज में अपना गॉर्जियस लुक शेयर किया है। जो कि होली पार्टी के लिए बेस्ट है।

सारा अली डबल शेड साड़ी

सारा इस ब्लैक और ब्लू शेड वाली साड़ी शिमरी नूडल स्ट्रैप ब्लाउज में बेहद हॉट लग रही हैं। यंग गर्ल्स इसे कॉपी कर सकती हैं।

सारा अली प्रिंटेड साड़ी

होली पार्टी के लिए एक्ट्रेस का प्रिंटेड साड़ी कट स्लीव्स ब्लाउज काफी ब्यूटीफुल लुक देगा। आप इसे जरूर ट्राई करें।

सारा अली पोल्का डॉट साड़ी

सारा अली का लाइट कलर पोल्का डॉट साड़ी लुक आपके होली पार्टी में जान डाल देगा। ये लुक आपके लिए एकदम परफेक्ट रहेगा।

सारा अली येलो साड़ी

आप होली पार्टी में इस तरह की प्लेन येलो साड़ी से भी अपने लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं। इस तरह के कलर काफी वाइब्रेंट लुक देते हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ