Ananya Panday न्यू ईयर वेलकम करने पहुंची 'थाईलैंड', शेयर किया 'हॉट बिकिनी लुक'


By Shradha Upadhyay31, Dec 2022 05:22 PMjagran.com

न्यू ईयर सेलिब्रेशन

चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे नया साल मनाने थाईलैंड पहुंच गई हैं।

हॉट बिकिनी लुक

इसी बीच एक्ट्रेस ने थाईलैंड के बीच से अपना हॉट बिकिनी लुक शेयर किया है।

झूले पर मस्ती

इस फोटो में डीवा झूले पर मस्ती करती नजर आ रही हैं।

मिरर सेल्फी

अभिनेत्री इस तस्वीर में मिरर के सामने सेल्फी लेते हुए बेहद क्यूट लग रही हैं।

प्रिटी लुक

हाल में एक्ट्रेस ने अपनी ये प्रिटी लुक भी थाईलैंड से शेयर किया था।

वायरल लुक

हाल में अनन्या का ये विदआउट बॉटम लुक जमकर इंटरनेट पर वायरल हुआ था।

All Photo Credit : Instagram