Sara Ali Khan के भाई इब्राहिम के हैंडसम लुक्स


By Priyam Kumari05, Mar 2025 10:57 AMjagran.com

इब्राहिम अली खान का फैशन

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के भाई इब्राहिम अली खान फेमस स्टार किड्स में से एक हैं। इब्राहिम अली का हर लुक फैंस की खूब पसंद आता है।

यंग बॉयज के लिए स्टाइलिंग टिप्स

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम एथनिक से लेकर फॉर्मल हर आउटफिट में बहुत स्टाइलिश नजर आते हैं। ऐसे में हम आपको उनके हैंडसम लुक्स दिखाएंगे, जिनसे यंग बॉयज इंस्पिरेशन ले सकते हैं।

टी-शर्ट और ट्राउजर लुक

इब्राहिम ने ग्रीन कलर की टी-शर्ट के साथ ब्राउन ट्राउजर पैंट पहना है, जिसमें वह काफी स्टाइलिश और हैंडसम दिखाई दे रही हैं। इस तरह के आउटफिट यंग बॉयज के लिए बेस्ट है।

शेरवानी सूट लुक

अगर आप दोस्त की शादी के लिए आउटफिट सर्च कर रहे हैं, तो इब्राहिम के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकते हैं। उन्होंने खूबसूरत शेरवानी सूट पहन है, जो उनके को क्लासी बना रहा है।

जैकेट विद जींस लुक

सैफ अली खान के बेटे ने रेड कलर की जैकेट और जींस स्टाइल किया है। ऐसे आउटफिट डेली वियर में लड़कों पर काफी अच्छी लगेगी।

स्पोर्ट्स लुक

अगर आप भी इब्राहिम की तरह खेल के शौकीन हैं, तो खेल के दौरान ऐसी टी-शर्ट और शॉर्ट्स पेयर करें।

ब्लेजर विद पैंट लुक

ऑफिस इवेंट में स्टाइलिश दिखना चाहते हैं, तो इब्राहिम के जैसा ब्लेजर के साथ पैंट पहन सकते हैं। ऐसे आउटफिट आपके लुक को क्लासी और एलिगेंट बना देगा।

कैजुअल लुक

इब्राहिम टी-शर्ट के साथ पैंट स्टाइल किया है। इसके साथ उन्होंने जैकेट भी कैरी किया है, जो उनके लुक को स्टाइलिश बना रहा है। आप भी उनके इस लुक को कॉपी करें।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@iakpataudi)