क्या आप पार्टी और ऑफिस में मॉडर्न और खूबसूरत दिखना चाहती हैं? अगर हां, तो आइए जानते हैं Krystle D’souza की स्टाइलिंग टिप्स।
एक्ट्रेस अपने आउटफिट्स के साथ-साथ मेकअप और हेयर स्टाइल के लुक्स को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। आप ग्लैमरस दिखने के लिए एक्ट्रेस के आउटफिट्स और स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं।
शादी और फंक्शन में जाने के लिए एक्ट्रेस का यह लहंगा डार्क मेकअप के साथ ट्राई कर सकती हैं। साथ ही, आप टाइट बन हेयर स्टाइल बनाकर लुक में चार चांद लगा सकती हैं।
यंग गर्ल्स कोर्सेट ड्रेस के साथ स्टाइलिश लुक लेने के लिए लेदर ओवरसाइज ब्लेजर और कर्ली हेयर स्टाइल कैरी कर सकती हैं। साथ ही, डार्क न्यूड मेकअप आपके लुक को अट्रैक्टिव बना देगा।
आजकल यह मेकअप सबसे ज्यादा ट्रेंड में है। शॉर्ट और लॉन्ग ड्रेसेज के साथ पार्टी में चेहरे को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए आप एक्ट्रेस के इस हाइलाइट होने वाले मेकअप को ट्राई कर सकती हैं।
एक्ट्रेस ने वेस्ट कोट के साथ क्लासी और अट्रैक्टिव गोल्डन चंकी इयररिंग्स को कैरी किया है। आप ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस के साथ इन्हें ट्राई कर सकती हैं।
यंग गर्ल्स पार्टी में हॉट लुक कैरी करने के लिए एक्ट्रेस की यह डिजाइनर ऑफ शोल्डर ड्रेस को कैरी करके गॉर्जियस लुक ले सकती हैं। साथ ही, वेलवेट ड्रेस के साथ आप लाइट कर्ल्स हाफ टाई बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं।
पार्टी और ऑफिस में ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल को बेहतर बनाने के लिए आप एक्ट्रेस के इन स्टाइलिंग टिप्स को जरूर ट्राई करें। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@krystledsouza)