Bold Dressing Style: Sanya Malhotra के पावर लुक्स करें ट्राई


By Akshara Verma27, Jan 2025 01:10 PMjagran.com

Sanya के बोल्ड एंड स्टाइलिश लुक्स

बॉलीवुड की एक्ट्रेस Sanya Malhotra अपने लुक्स से लड़कियों को कॉन्फिडेंस और बोल्ड लुक्स की इंस्पिरेशन देती है। एक्ट्रेस का स्टाइल उनकी पर्सनैलिटी को अट्रैक्टिव और रॉयल बनाने में मदद करता है।

कॉन्फिडेंस लुक

एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर का दीप नेक बेसकॉस्ट और स्कर्ट स्टाइल की है। साथ ही, ब्लेजर उनके लुक में चार चांद लगा रहा है। आप प्रोफेशनल इवेंट में एक्ट्रेस के लुक को कॉपी कर सकती हैं।

कैजुअल क्लासी आउटफिट

डेनिम जैकेट और पेंट के साथ एक्ट्रेस ने स्लीवलेस टॉप को कैरी किया है। आप कॉलेज में हॉट और बॉसी लुक कैरी करने के लिए इस आउटफिट को ट्राई कर सकती हैं।

डिजाइनर ड्रेस

अगर आप ऑफिस के किसी प्रोफेशनल इवेंट में जाने के लिए बोल्ड आउटफिट की तलाश कर रही है, तो यह आउटफिट आपके लिए एकदम परफेक्ट है। इसके साथ आप बोल्ड मेकअप भी ट्राई कर सकती हैं।

स्लिट स्कर्ट विद ब्लेजर

रॉयल ब्लू कलर का यह आउटफिट आपकी पर्सनैलिटी को पॉवरफुल लुक देने में मदद करेगा। आप गोल्डन चंकी ज्वेलरी के साथ अट्रैक्टिव लुक कैरी सकती हैं।

लेदर जैकेट

एक्ट्रेस हमेशा अपने खास स्टाइल के साथ हर जगह छा जाती हैं। उनका ये लुक आपको कॉन्फिडेंस और स्टाइलिश फील करवाएगा। यह आउटफिट किसी पार्टी या मीटिंग के लिए एकदम परफेक्ट है।

अट्रैक्टिव लुक

Sanya अपने हर लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए बोल्ड मेकअप और स्टाइलिश हेयर स्टाइल को सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंस देती है। इस आउटफिट पर भी एक्ट्रेस ने एकदम यूनिक हेयर स्टाइल को ट्राई किया है।

फुल लेदर कोट

अगर आप बिना कुछ किए अपने लुक्स से ही लोगों को अट्रैक्ट करना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस के इस ग्लैमरस लुक को ट्राई कर सकती हैं। कर्ली हेयर स्टाइल आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहे jagran.com के साथ। Image Credit: Instagram (@sanyamalhotra_)