Beauty Hacks: इन 3 चीजों से घर पर बनाएं नेचुरल मेकअप फिक्सर


By Akshara Verma27, Jan 2025 12:16 PMjagran.com

नेचुरल मेकअप फिक्सर

मेकअप को खराब होने से बचाने के लिए लड़कियां बाजारों में मिलने वाले मेकअप फिक्सर का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन, क्‍या आप जानती हैं कि त्वचा को नेचुरल ग्लोइंग और मेकअप को लंबे समय तक चलाने के लिए आप घर पर ही नेचुरल मेकअप फिक्सर बना सकती हैं।

एलोवेरा मेकअप फिक्सर

एलोवेरा त्वचा के लिए काफी अच्छा माना जाता है। यह त्वचा को ग्लोइंग बनाता है। साथ ही, यह चेहरे को फ्रेश भी करता है। आप इसे पानी और ग्लिसरीन के साथ मिलाकर बना सकती हैं।

एलोवेरा का मेकअप फिक्सर कैसे बनाएं?

सबसे पहले एक बर्तन लेकर उसमें आधा कप पानी डालें। फिर 1-2 चम्मच एलोवेरा डालकर मिलाएं। फिर, इसमें 4-5 ग्लिसरीन की बूंदे और 1-2 चम्मच गुलाब जल डालें। इस पूरे मिक्चर को एक बोतल में डालकर कुछ देर के लिए रख दें।

मेकअप फिक्सर के फायदे

एलोवेरा चेहरे को शाइनी बनाने में मदद करता है। साथ ही, ग्लिसरीन चेहरे को साफ करता है। इसमें मौजूद गुलाब जल चेहरे को ठंडक के साथ आपके स्प्रे में खुशबू देता है।

गुलाब जल मेकअप फिक्सर

गुलाब जल न केवल आपकी त्वचा के पीएच बैलेंस को बनाए रखता है, बल्कि यह ऑयली स्किन के लिए काफी अच्छा होता है। इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट की मात्रा पायी जाती है, जो त्वचा को ठंडक प्रदान करती है।

गुलाब जल का मेकअप फिक्सर कैसे बनाएं?

1/4 कप पानी में 1/4 कप गुलाब जल मिलाएं। फिर, इसमें विटामिन ई कैप्सूल डालें। अगर स्प्रे में खुशबू चाहती हैं, तो अपने पसंद के तेल की 1-2 बूंदे डाल सकती हैं। इस मिक्चर को एक बोतल में डालकर कुछ देर के लिए रख दें।

विच हेजल मेकअप फिक्सर

फिक्‍सर में शामिल फूल का इस्तेमाल कई तरह के टोनर और फेस वॉश के लिए भी किया जाता है। यह फूल त्वचा को बेहद ठंडक देता है। इसमें एंटी-माइक्रोबियल गुण पाया जाता है, जो त्वचा के लिए फायदेमंद है।

विच हेजल का मेकअप फिक्सर कैसे बनाएं?

इसे बनाने के लिए विच हेजल, गुलाब जल और स्प्रे बोतल लें। आधा कप विच हेजल का अर्क और आधा कप गुलाब जल एक स्प्रे बोतल में डालकर अच्‍छी तरह हिलाएं। यह त्वचा को हाइड्रेट करता है।

अगर आप अपने मेकअप को लंबे समय तक के लिए रखना चाहती हैं, तो हमारे बताए गाए इन 3 नेचुरल मेकअप फिक्सर को जरूर ट्राई करें। फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहे jagran.com के साथ। Image Credit: FreePik