संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' में नजर आएंगी ये हसीनाएं


By Shradha Upadhyay02, Feb 2024 12:57 PMjagran.com

संजय लीला भंसाली सीरीज

फेमस डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड सीरीज 'हीरामंडी' बहुत जल्द ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। जो कि लंबे समय से चर्चाओं में बनी हुई है।

हीरामंडी टीजर आउट

ऐसे में वेब सीरीज 'हीरामंडी' का 1 फरवरी को टीजर आउट कर दिया गया है। जिसमें उर्मिला मातोंडकर, सोनाक्षी, ऋचा चड्ढा समेत सीरीज में नजर आने वाली हसीनाओं का फर्स्ट लुक दिखाया गया है।

हीरामंडी रिलीज

आपको बता दें संजय लीला भंसाली की यह सीरीज ओटीटी प्लेटफार्म 'नेटफ्लिक्स' पर रिलीज होगी। हालांकि अभी इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है।

दिलचस्प होगी कहानी?

नजर आएंगी कई हसीनाएं संजय लीला भंसाली की सीरीज में हीरामंडी नाम की जगह में बसी तवायफों की कहानी दिखाएंगे। इसमे आजादी से पहले की भारत की झलक भी देखने को मिलेगी। ऐसे में सीरीज से देवदास, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी कहानी की उम्मीद की जा रही है।

6 हसीनाएं आएंगी नजर

वही सीरीज में 90s से लेकर आजकल की तमाम बॉलीवुड हसीनाएं नजर आने वाली हैं। आइये देखें लिस्ट।

मनीषा-अदिति

इस सीरीज में 90s अभिनेत्री मनीषा कोईराला और अदिति राव हैदरी का बेहद शानदार अंदाज नजर आने वाला है।

सोनाक्षी-ऋचा

इसके अलावा सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा और ऋचा चड्ढा में बेहद धांसू रोल में नजर आने वाली हैं। टीजर में दोनों का फर्स्ट लुक देखा जा सकता है।

संजीदा-शर्मनी शहगल

संजय लीला भंसाली की भांजी और बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्मनी शहगल और टीवी की फेमस अभिनेत्री संजीदा शेख भी इस सीरीज का हिस्सा होंगी।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ