तेलुगु फिल्म हनुमैन बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है, फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
फिल्म में तेजा सज्जा और अमृता अय्यर ने रोल किया है, बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म रुकने का नाम नहीं ले रही है। फाइटर के रिलीज होने के बाद भी इसका कलेक्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
रिलीज के पहले दिन फिल्म का कलेक्शन 10 करोड़ से नीचे रहा लेकिन बाद में इसके बिजनेस में उछाल आया। फिल्म तेलुगु, हिंदी समेत 5 भाषाओं में रिलीज हुई है। रिलीज के पहले दिन सभी भाषाओं में इसका कलेक्शन 10 करोड़ से अधिक का रहा।
फिल्म के पहले हफ्ते की बात करें तो सभी भाषाओं में मिलाकर इसका फर्स्ट वीक कलेक्शन 100 करोड़ के करीब रहा।
वहीं इसके दूसरे हफ्ते के कलेक्शन की बात करें तो इसका कुल कलेक्शन 58.65 करोड़ का रहा। इस प्रकार फिल्म दो हफ्ते में 150 से अधिक का बिजनेस कर चुकी है।
इसे रिलीज हुए लगभग 20 दिन हो गए हैं और इसके टोटल कलेक्शन की बात करें तो अब तक का इसका कुल कलेक्शन 178.8 करोड़ रुपये हो चुका है।
ऐसे में फिल्म धीरे-धीरे 200 करोड़ की ओर अग्रसर हो रही है, जल्द ही फिल्म 200 करोड़ के आंकड़े को छूने में सफल होगी।
फिल्म का निर्देशन प्रशांत वर्मा ने किया है, फिल्म की कहानी में नायक के पास सुपर पावर नहीं है लेकिन फिर भी वह सबकी मदद करता है। फिल्म में यह दिखाने की कोशिश की गई है कि जो बिना शक्तियों के भी दूसरों की मदद करता है, वही असल में सुपरहीरो होता है।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM