ऐसे लगाएं चंदन का पाउडर, चेहरे की चमक रहेगी बरकरार


By Farhan Khan19, Oct 2023 12:11 PMjagran.com

चंदन

चंदन दुनिया के महंगी लकड़ियों में से एक है। इसका इस्तेमाल धार्मिक कार्यों में भी किया जाता है। यह स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

कील-मुंहासे से छुटकारा

स्किन पर चंदन लगाने से रैशेज, कील-मुंहासे, रेडनेस आदि से छुटकारा मिल सकता है। इसके अलावा यह आपके चेहरे को ठंडा रखती है।

स्किन ग्लोइंग और मुलायम

चंदन में एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो स्किन प्रॉब्लम की छुट्टी करते हैं साथ ही स्किन ग्लोइंग और मुलायम बनती है।

चंदन लगाने के फायदे

ऐसे में आइए जानते हैं, चेहरे पर चंदन लगाने से क्या-क्या फायदे मिलते हैं ? ताकि आपका चेहरा पर एक भी दाग या धब्बा न हो।

चमक बरकरार

चंदन लगाने से स्किन की चमक बरकरार रहती है। इसके इस्तेमाल कील-मुहासे और दाग-धब्बे भी कम होते हैं।

फेस पैक

इसके लिए चंदन पाउडर में गुलाब जल और शहद मिलाकर फेस पैक बनाएं और इसे चेहरे पर लगा लें। सूखने के बाद पानी से धो लें।

पिंपल से आजादी

चंदन चेहरे पर लगाने से पिंपल और हल्की-फुल्की सूजन भी कम होती है। इसके लिए चंदन पाउडर में गुलाब जल मिलाएं और इसे चेहरे पर लगा लें।

दाग-धब्बे गायब

स्किन डैमेज और स्किन पर दाग-धब्बों से बचने के लिए चंदन में एक चुटकी हल्दी और दूध डालकर इसका पैक बनाएं और चेहरे पर इस्तेमाल करें।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com