क्या आप स्टाइलिश और रॉयल लुक देने वाले सूट की तलाश कर रही हैं? तो पाकिस्तानी एक्ट्रेस Sanam Saeed के यह सूट आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं।
चिकनकारी सूट काफी ट्रेंड में है। आप शादी में सूट के साथ हैवी इयररिंग्स पहनकर ग्लैमरस दिख सकती हैं। डार्क मेकअप लुक में चार-चांद लगा देगा।
एक्ट्रेस ने फुल स्लीव्स अनारकली सूट के साथ खूबसूरत हेयर स्टाइल कैरी बना रखा है। साथ ही, Sanam के सूट के दुप्पटे ने लुक में चार-चांद लगा दिए है। यंग गर्ल्स इस सूट को न्युड मेकअप के साथ शादी में कैरी कर सकती हैं।
Sanam का यह अनारकली डिजाइनर सूट बेहद खूबसूरत है। इसे आप सिर्फ हैवी इयररिंग्स और स्टाइलिश कर्ली हेयर स्टाइल के साथ कैरी कर सकती हैं।
एक्ट्रेस का यह ऑरेंज कलर का सूट काफी डिसेंट के साथ स्टाइलिश लुक दे रहा है। यंग गर्ल्स इस सूट को पहनकर खूबसूरत स्टाइल कैरी कर सकती हैं। आप शादी और ऑफिस में सूट को खूले बालो के साथ पहन सकती हैं।
आजकल एक्ट्रेस का यह डिजाइनर सूट ट्रेंड में है। यंग गर्ल्स कॉलेज और नॉर्मल हैंगआउट पर इस स्टाइलिश सूट को ज्यादा पहनना पसंद करती हैं। आप इसे ब्रेड हेयर स्टाइल के साथ ट्राई कर सकती हैं।
एक्ट्रेस इस सूट में रॉयल लुक दे रही हैं। राउंड नेक डिजाइन सूट की शोभा में चार चांद लगा रहा है। आप एक्ट्रेस के सूट को लूज बन हेयर स्टाइल के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
आप शादी में लहंगे और साड़ी की जगह एक्ट्रेस के इन स्टाइलिश सूट को पहनकर महफिल की सुर्खियों में बनी रह सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram(@sanammody)