Birthday पर सना जैसी ड्रेसेज पहनें, लगेंगी ब्यूटीफुल


By Priyam Kumari14, Jun 2025 10:21 AMjagran.com

बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर

टीवी की फेमस एक्ट्रेस सना मकबूल इन दिनों लिवर सिरोसिस डायग्नोज से जूझ रही हैं। बता दें कि वह बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर भी रह चुकी हैं।

Sana Makbul की तस्वीरें

सना मकबूल अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें से फैंस को दिल जीत लेती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

बर्थडे के लिए फैशन टिप्स

एक्ट्रेस का फैशन सेंस बेहद गॉर्जियस है। अगर आप बर्थडे पार्टी में शानदार दिखना चाहती हैं, तो सना की इन ड्रेसेज से आइडिया लें।

प्रिंटेड ड्रेस

सना मकबूल प्रिंटेड मिडी ड्रेस में ब्यूटीफुल लग रही हैं। ऐसी ड्रेस बर्थडे के लिए एकदम परफेक्ट रहेगी।

क्रॉप शर्ट विद स्कर्ट

बर्थडे पार्टी में स्टाइलिश और हॉट दिखना चाहती हैं, तो सना की तरह ही क्रॉप शर्ट के साथ स्कर्ट कैरी करें। इसके साथ स्टाइलिश फुटवियर स्टाइल करें।

ऑफ शोल्डर गाउन

बर्थडे के दिन बार्बी की तरह दिखने के लिए ऑफ शोल्डर गाउन हाई पोनीटेल के साथ कैरी करें। इसके साथ मेकअप को न्यूड ही रखें।

थाई हाई स्लिट ड्रेस

सना रेड कलर की थाई हाई स्लिट ड्रेस में सेसी नजर आ रही हैं। इस तरह की ड्रेस बर्थडे पार्टी के लिए एकदम बेस्ट है। आप भी ऐसी ड्रेस कैरी करना न भूलें।

कॉटन साड़ी

अगर आप गर्मी को देखते हुए बर्थडे पर साड़ी कैरी करना चाहती हैं, तो ऐसी कॉटन साड़ी चुनें। इस तरह की साड़ी काफी लाइटवेट और आरामदायक होती है।

सना मकबूल की इन ड्रेसेज को यंग गर्ल्स कॉपी करें। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@divasana)