स्लिम लुक के लिए पहनें ये एथनिक+वेस्टर्न


By Akshara Verma28, Apr 2025 11:00 AMjagran.com

Samantha के डिजाइनर लुक्स

तेलुगु इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस Samantha Ruth Prabhu अपने लुक्स को लेकर काफी सुर्खियों में बनी रहती हैं। अगर आप शादी-फंक्शन के लिए रॉयल और डिजाइनर आउटफिट्स की तलाश कर रही हैं, तो एक बार स्टोरी को जरूर देखें।

ब्लेजर विद शर्ट स्कर्ट

Samantha ने क्लासी और अट्रैक्टिव लुक के लिए डिजाइनर व्हाइट फ्लोरल शर्ट के साथ ब्लैक ब्लेजर को कैरी किया है। साथ ही, एक्ट्रेस का हेयर स्टाइल लुक में चार चांद लगा रहा है।

प्लाजो सूट

यंग गर्ल्स ऑफिस वियर के लिए एक्ट्रेस के डिजाइनर नोड स्ट्रैप वाले प्लाजो सूट को कैरी कर सकती हैं। यह आपको डिसेंट और स्टाइलिश लुक देगा।

बॉडीकॉन ड्रेस

Samantha इस डिजाइनर बॉडीकॉन ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। साथ ही, ड्रेस का ऑफ शोल्डर लुक काफी एलिगेंट और हॉट लग रहा है।

गोल्डन साड़ी

एक्ट्रेस ने गोल्डन साड़ी को हैवी सिल्वर नेकलेस के साथ स्टाइल किया है, जो रॉयल लुक दे रहा है। महिलाएं शादी में न्यूड मेकअप के साथ एक्ट्रेस के लुक को कॉपी कर सकती हैं।

कोर्सेट बॉडीकॉन ड्रेस

एक्ट्रेस की इस डिजाइनर कोर्सेट बॉडीकॉन ड्रेस को आप बर्थडे पार्टी में गॉर्जियस लुक लेने के लिए बोल्ड मेकअप के साथ पहन सकती हैं। साथ ही, लुक को कंप्लीट करने के लिए आप मेसी बन ट्राई करें।

मॉडर्न साड़ी लुक

एक्ट्रेस ने डिजाइनर बेल्ट के साथ सिंपल साड़ी को मॉडर्न लुक दिया है। आप एक्ट्रेस के लुक को कॉपी कर सकती हैं। यह महफिल में आपको हाइलाइट करने में मदद करेगा।

ऑफ शोल्डर मैटेलिक ड्रेस

एक्ट्रेस ने न्यूड और शिमरी आईज के साथ ऑफ शोल्डर मैटेलिक ड्रेस को कैरी किया है। आप ऑफिशियल इवेंट में इस ड्रेस को बोल्ड लुक और गोल्डन चंकी ज्वेलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

पार्टी और शादी में ग्लैमरस लुक के लिए आप एक्ट्रेस के लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@samantharuthprabhuoffl)