Sam Bahadur: रिलीज के तीसरे दिन हुई बंपर कमाई, जानें टोटल कलेक्शन


By Amrendra Kumar Yadav04, Dec 2023 11:38 AMjagran.com

विकी कौशल की फिल्म सैम बहादुर

सिनेमाघरों में 1 दिसंबर को विकी कौशल की फिल्म सैम बहादुर रिलीज हुई है। इसी दिन रणबीर कपूर की एनिमल भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है।

पूर्व आर्मी चीफ सैम मानेक्शॉ के जीवन पर आधारित

यह फिल्म भारत के पूर्व आर्मी चीफ सैम मानेक्शॉ के जीवन पर आधारित है। सैम मानेक्शॉ ने साल 1971 में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

पहले दिन का कलेक्शन

सैम बहादुर मूवी की बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल से टक्कर है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 6 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया।

दूसरे दिन हुई बढ़ोतरी

दूसरे दिन हुई बढ़ोतरी वहीं रिलीज के दूसरे दिन इसके बिजनेस में करीब 44 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली। शनिवार को फिल्म का कुल कलेक्शन 9 करोड़ से अधिक का रहा।

संडे को जबरदस्त कलेक्शन

रिलीज के तीसरे दिन फिल्म ने डबल डिजिट में कमाई की। रविवार को फिल्म का कलेक्शन 10.3 करोड़ रहा।

टोटल कलेक्शन

इसी के साथ फिल्म का वीकेंड कलेक्शन 25.77 करोड़ रूपये हो चुका है। आने वाले दिनों में और भी कमाई की उम्मीदें हैं।

सैम बहादुर मूवी का बजट

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सैम बहादुर मूवी को बनाने में करीब 55 करोड़ रूपये खर्च हुए। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि पहले सप्ताह में फिल्म लागत निकालने में सफल रहेगी।

मेघना गुलजार ने किया डायरेक्शन

इस फिल्म का डायरेक्शन जानी-मानी डायरेक्टर मेघना गुलजार ने किया है। मेघना ने इससे पहले छपाक, राजी, तलवार आदि फिल्में डायरेक्ट की हैं।

पढ़ते रहें

एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM