तीज का त्योहार नजदीक है और अगर आप सोच रही हैं क्या पहनें, तो ये 7 सूट्स आपके लुक को बेहद खास बना देंगे।
हरियाली तीज पर स्ट्रेट कट अंगरखा सूट और मैचिंग दुपट्टा पहन सकती हैं। यह सिंपल और खूबसूरत है, जिसमें आप स्टनिंग लगेंगी।
तीज पर खूबसूरत दिखने के लिए लाइटवेट मिरर वर्क सूट पहनें। इसके साथ गजरा बना बनाएं, जिसमें आप संस्कारी लगेंगी।
गोटा-पट्टी वर्क वाले सलवार सूट इस फेस्टिवल पर ट्रेंडिंग है। इसे पहनकर आप लगेंगी रिच और ट्रेडिशनल।
अगर आप लाइट कलर्स की फैन हैं, तो एम्ब्रॉयडरी वाले कुर्ता सेट्स को आजमाएं। हरे, पिस्ता या मिंट शेड्स पर फोकस करें।
इस तीज के लिए घेरदार अनारकली चुनें। जरी बॉर्डर और चूड़ीदार स्लीव्स से मिलेगा रॉयल लुक।
फ्लेयर्ड शरारा के साथ कुर्ती और दुपट्टा – त्योहार के लिए एकदम परफेक्ट। गोटा-पट्टी वर्क वाला डिजाइन खास रहेगा।
अगर आप चुलबुला टच चाहती हैं तो शॉर्ट कुर्ता के साथ लॉन्ग स्कर्ट और मैचिंग दुपट्टा आपकी लुक को निखारेगा।
इन सूट्स को तीज पर जरूर ट्राई करें। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram