15 दिन में किस्मत बदल देंगे नमक के ये टोटके


By Akanksha Jain21, Mar 2024 02:13 PMjagran.com

नमक के टोटके

नमक हर घर की रसोई में आसानी से मिल जाता है। खाने का स्वाद बढ़ा देने वाला नमक आपके बहुत काम आ सकता है। आज हम आपको नमक के टोटके बताने जा रहे हैं।

बदल जाएगी किस्मत

अगर आप अपने जीवन की समस्याओं से परेशान हैं तो आप नमक के इन टोटकों को जरूर अपनाएं। महज 15 दिन में ही आपकी किस्मत बदल जाएगी।

नेगेटिव एनर्जी होती है दूर

अपने घर की नेगेटिव एनर्जी को दूर करने के लिए आप पोछे की बाल्टी में चुटकी भर नमक डालें। हफ्ते में दो बार इससे पोछा लगाने से नेगेटिव एनर्जी दूर होती है। 

मानसिक तनाव से छुटकारा

अपने एक हाथ की मुट्ठी में नमक लेकर अपने ऊपर से 7 बार फिराएं और इसे साफ पानी में बहा दें। इससे आपका मानसिक तनाव दूर हो जाएगा। 

आर्थिक संकट होंगे दूर

एक कांच का गिलास लेकर उसमें पानी और नमक मिलाकर घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में रख दें। हर 15 दिन में एक बार गिलास में भरा नमक मिला पानी बदलते रहें।

पैसों में बरकत लाता है नमक

नमक को कांच की प्याली में भरकर उसमें चार-पांच लौंग डाल दें। इस उपाय को करने से घर पर माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और बरकत होती है।

घर के कलेश होते हैं दूर

पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता है तो आप एक कांच की कटोरी या गिलास में सेंधा नमक डालकर इसे अपने बेडरूम में रख दें। इससे कमरे से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ता है।

आप भी करें ये उपाय

अगर आप भी इन समस्याओं से परेशान हैं तो नमक के ये टोटके आप जरूर अपनाएं। इन टोटकों से आपकी किस्मत भी बदल सकती है।

इसी तरह की और खबरे पढ़ने के लिए आप jagran.com पर विजिट कर सकते हैं।