बॉलीवुड के दबंग कहे जाने वाले सलमान खान कभी फिल्मों को लेकर, तो कभी विवादों को लेकर हमेशा ही लाइमलाइट में रहते हैं। सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ अपने फैंस के दिलों पर राज करते आए हैं।
इसके अलावा फैंस उनकी शादी को लेकर भी काफी एक्साइटेड रहते हैं और जानना चाहते हैं कि वह शादी कब करेंगे? हालांकि, इस सवाल का जवाब फैंस से लेकर परिवार तक सब ढूंढ रहे हैं।
सलमान खान 59 साल के हो चुके हैं, लेकिन अब तक फिर भी वो कुंवारे क्यों हैं? बता दें कि जवानी से लेकर आज तक दबंग खान की जिंदगी में कई लड़कियां आईं और उन्हें प्यार भी हुआ, लेकिन बात शादी तक कभी नहीं पहुंच पाई।
सलमान खान और उनके पिता सलीम खान का रिश्ता काफी मजबूत है। इसी बीच सोशल मीडिया पर सलीम खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह बता रहे हैं कि सलमान की शादी आज तक क्यों नहीं हुई।
एक इंटरव्यू में सलीम खान ने कहा कि सलमान का पता नहीं क्या है। सलमान कंट्राडिक्शन सोच के है इसलिए भी उसकी शादी नहीं होती है। सलमान की मोहब्बत या लगाव...वो उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, जिसके साथ काम करते हैं।
सलीम खान ने बताया कि जब सलमान किसी एक्ट्रेस के साथ रिश्ते में आते हैं, तो वो उसमें अपनी मां की छवि ढूंढने लगते हैं। लेकिन उनके पिता का कहना है कि ये गलत है कि एक करियर-ओरिएंटेड महिला से उम्मीद करें कि वह अपने सपनों को छोड़कर घर के कामों में अपनी जिंदगी गुजार दे। इस वजह से भी उनके निकाह तक बात नहीं पहुंच पाती।
उन्होंने आगे बताया कि जब भी भाईजान कमिटमेंट करते हैं, तो वो अपनी गर्लफ्रेंड को बदलने का प्रयास करते हैं जोकि आसान नहीं है। एक वर्किंग वुमन के लिए रोजमर्रा के काम करना काफी मुश्किल है।
आपको बता दें कि इस साल ईद के खास मौके पर सलमान खान अपनी नई फिल्म सिकंदर से सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं।
बॉलीवुड से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@beingsalmankhan)