अनुपम खेर के अजीज दोस्त ‘प्रीतिश नंदी’ का निधन 73 वर्ष की उम्र में हो गया है। आइए जानते हैं कि बॉलीवुड के दिग्गज प्रीतिश नंदी का फिल्मी सफर कैसा रहा है।
फिल्म मेकर प्रीतिश नंदी के देहांत की जानकारी सोशल मीडिया पर उनके अजीज दोस्त अनुपम खेर ने दी थी। साथ ही, खेर ने जानकारी देते हुए उनके निधन पर शौक भी व्यक्त किया।
प्रीतीश नंदी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बड़े फिल्म मेकर थे, जिनकी कई फिल्में पर्दे पर शानदार रही थी। बता दें कि उनका ‘प्रीतिश नंदी कम्युनिकेशन’ के नाम का प्रोडक्शन हाउस था। इस प्रोडक्शन के बैनर तले कई शानदार फिल्में रिलीज हुई है।
प्रितिश नंदी कम्युनिकेशन के बैनर तले फिल्म सुर- द मेलोडी ऑफ लाइफ रिलीज हुई थी। यह फिल्म साल 2002 में आई थी।
उनके प्रोडक्शन हाउस की पॉपुलर फिल्म कांटे भी है। फिल्म में संजय दत्त, अमिताभ बच्चन और सुनिल शेट्टी जैसे बड़े स्टार थे। फिल्म साल 2002 में रिलीज हुई थी।
प्रितिश नंदी के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले फिल्म झंकार बीट्स भी रिलीज हुई थी। फिल्म में राहुल बॉस और जूही चावला लीड रोल में थे। यह फिल्म साल 2003 में रिलीज हुई थी।
उनके करियर की अच्छी फिल्मों में से एक फिल्म चमेली भी है। फिल्म चमेली में करीना कपूर, राहुल बॉस और यशपाल शर्मा मुख्य रोल में थे।
प्रितिश नंदी ने फिल्मों के साथ ही, वेब सीरीज में भी प्रोड्यूसर की भूमिका निभाई हैं। उन्होंने अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज ‘फॉर मोर शॉट्स’ और ‘एंथॉलॉजी सीरीज मॉर्डन लव मुंबई’ के प्रोड्यूसर रहे हैं।
प्रितिश नंदी एक शानदार फिल्म मेकर के साथ ही कवि, लेखक और पत्रकार भी थे। बॉलीवुड से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram and IMDB (@pritishnandy2018)