2025 में होगा इन स्टार किड्स का डेब्यू, ये कितने पढ़े-लिखे हैं? जानिए


By Priyam Kumari09, Jan 2025 01:46 PMjagran.com

स्टार किड्स का डेब्यू

हर साल कुछ नए सितारे फिल्मी दुनिया में कदम रखते हैं। इनमें ज्यादातर फिल्मी सितारों के बच्चे भी होते हैं।  इस साल भी कई स्टार किड्स बॉलीवुड में अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ने को तैयार हैं। आइए जानते हैं इन स्टार किड्स के एजुकेशन क्वालिफिकेशन के बारे में।

राशा ठडानी

रवीना टंडन की बेटी राशा ठडानी जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं। वह फिल्म आजाद में डेब्यू करने जा रही हैं। बता दें कि फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर कर रहे हैं। पढ़ाई की बात करें तो राशा ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है।

अमान देवगन

इस लिस्ट में अजय देवगन के भांजे अमान देवगन का भी नाम शामिल है। अमान राशा के साथ फिल्म आजाद में नजर आएंगे। अमान ने मुंबई के स्कूल से ही प्राथमिक और ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है।

इब्राहिम अली खान

इब्राहिम अली खान सैफ अली खान के बेटे हैं। इस साल वह सरजमीं में डेब्यू करने जा रहे हैं। बता दें कि इब्राहिम ने धीरूभाई अंबानी स्कूल से पढ़ाई की और न्यू यॉर्क फिल्म एकेडमी से फिल्म मेकिंग में ग्रेजुएशन किया।

शनाया कपूर

संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर जल्द ही फिल्म वृषभा और आंखों की गुस्ताखियां में नजर आएंगी। पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने मुंबई के इकोल मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल से पढ़ाई की है। इसके अलावा, वह ग्रेजुएशन के लिए लंडन चली गई।

अहान पांडे

अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे जल्द ही डेब्यू करने वाले हैं। अहान मोहित सूरी की एक यंग लव स्टोरी में नजर आएंगे। बता दें कि अहान ने मुंबई के ओबेरॉय स्कूल से पढ़ाई की है।

सिमर भाटिया

फिल्मी दुनिया में इस साल अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया भी कदम रखने वाली हैं। बता दें कि सिमर ने मुंबई के स्कूल से अपनी पढ़ाई की है।

ऐसी ही बॉलीवुड स्टार्स से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram