‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ मूवी से और ‘बॉम डिगी डिगी’और तभी से उनके करियर को चार-चांद लगे। साक्षी मलिक फिटनेस इनफ्लुएंसर, मॉडल के साथ-साथ एक फेमस एक्ट्रेस भी हैं। यह एक्ट्रेस अपने स्टाइल से काफी यंग लड़कियों को इंस्पायर करती है, इसलिए इन्हें एक फैशन आइकन कहा जाता हैं। आइए देखते हैं एक्ट्रेस की 6 ऐसी एलिगेंट एंड हॉट ड्रेसेज, आप भी गर्ल्स हैंगआउट या किसी पार्टी में ट्राई कर सकती हैं।
इस बॉडीकॉन प्रिंटेड ड्रेस में साक्षी काफी अट्रैक्टिव और एलिगेंट लग रही हैं। आप ऐसी ड्रेस को स्टाइलिश बैग और चंकी ज्वेलरी के साथ कैरी करके सेसी बॉसी लुक ले सकती हैं।
इस सिंड्रेला और बार्बी स्टाइल की ड्रेस को लड़कियां काफी पहनना पसंद करती हैं। यह दिखने में ही काफी क्यूट और अट्रैक्टिव लुक देती है। आप इस ड्रेस को पेंसिल हाई हील्स के साथ मेसी बन हेयर स्टाइल करके पार्टी में जा सकती हैं।
साक्षी का यह ब्लैक ड्रेस दिखने में ही काफी एलिगेंट लग रही हैं। यह डीप नेक वाली मिनी बॉडीकॉन ड्रेस पर नेट और बो का स्टाइल ही काफी लड़कियों को अट्रैक्ट करता हैँ। आप अपने बर्थडे पर इस ड्रेस को आराम से करी कर सकती हैं।
एक्ट्रेस इस लैदर के क्रॉप- टॉप वाली ड्रेस में 21 साल की जवां कॉलेज की मॉडल लग रही हैं। आप इस लुक को नाइट पार्टी में डार्क न्यूड मेकअप के साथ ट्राई करके सिपल विद एलिगेंट लुक ले सकती हैं।
28 साल की साक्षी ने अपनी हॉटनेस के जलवे से सारे रिश्तेदारों को और पूरे सोशल मीडिया पर बवाल मचा रखा हैं। आप इस शॉर्ट कॉर्सेट डिजाइन वाली शिमरी बॉडीकॉन ड्रेस को खुले हेयर स्टाइल के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
अभिनेत्री का नेकलेस उनकी बैकलेस ड्रेस के साथ काफी अच्छा लुक दे रहा है। प्रिंसेस जैसी ऑफ शोल्डर ड्रेस साक्षी के सेसी लुक में चार-चांद लगा रहा हैं। आप इस ड्रेस को नाइट पार्टी के साथ-साथ इवनिंग पार्टी में भी आराम से पहनकर जा सकती हैं।
अगर आपको पार्टी, फ्रेंड और रिश्तेदारों के बीच लगना हैं हॉट और अट्रैक्टिव, तो आप भी Sakshi Malik जैसी सेसी और एलिगेंट ड्रेस को स्टाइलिश दिखने के लिए ट्राई कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credits : Instagram (@sakshimalikk)